देहरादून। बीसीसीआई की ओर से आयोजित वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड अंडर 19 पुरुष टीम की घोषित हो गई है। 15 सदस्यीय टीम में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के तीन खिलाडि़यों का भी चयन किया गया है। इनमें बैट्समैन दिव्यम रावत, ऑल राउंडर अरुष मेलकानी और गेंदबाज गौरव अधिकारी शामिल हैं। टीम के हेड कोच की भूमिका में फिरोज और राशीद रहेंगे।
divyam rawat arush melkani