देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने लोगों के गुस्से को देखते हुये कड़ी कार्रवाई कर आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट पर शुक्रवार देर रात बुलडोजर चलवा दिया। इससे पहले मामले में आरोपियों को ले जा रही पुलिस की गाड़ी को स्थानीय लोगों ने घेरकर रोक लिया। गाड़ी में बैठे आरोपियों को लोगों ने खूब पीटा और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश के बाद पौड़ी प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आधी रात को ही पुलिस टीम ने आरोपी के रिजॉर्ट को ध्वस्त करवाना शुरू कर दिया। बता दें कि पौड़ी निवासी अंकिता भंडारी ऋषिकेश स्थित एक रिसॉर्ट में काम करती थी। कुछ दिन पहले अंकिता अचानक लापता हो गई थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने अंकिता की हत्या करने की बात कबूल की। हत्या करने की वजह युवती का रिजॉर्ट में गलत काम करने से मना करना सामने आया है। अब तक अंकिता की लाश पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। घटना से प्रदेश के लोगों में आक्रोश है।
