नई दिल्ली। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अल्मोड़ा के लाल लक्ष्य सेन इतिहास रचने के करीब पहुंच गए हैं। उन्होंने फाइनल में पहुंचकर पुरुष एकल वर्ग में अपना पदक पक्का कर लिया है। अब उनकी निगाहें फाइनल जीतकर गोल्ड पर कब्जे की ओर हैं। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल रहे अल्मोड़ा निवासी 20 साल के लक्ष्य ने सेमीफाइनल मैच में 2-1 से जीत दर्ज कर पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने सिंगापुर के खिलाड़ी जी हेंग तह को हराकर अपना पदक पक्का किया।
विश्व नंबर 10 स्टार शटलर लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के बाद स्वर्ण पदक जीतने से वंचित रह गए थे। उसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतने की बात कही थी। लक्ष्य के फाइनल में पहुंचने के बाद देशभर के खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है। उत्तराखंड के लोगों को लक्ष्य से गोल्ड की उम्मीद है।