नई दिल्ली। आमतौर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में इलाज के लिए दो से तीन महीने तक का इंतजार करना पड़ता है और अपॉइंटमेंट लेने के लिए लाइनों में घंटों परेशान रहना पड़ता है। इस सबसे छुटकारा दिलाने के लिए AIIMS प्रशासन ने शानदार पहल की है। तीमारदारों की दिक्कत को देखते हुए अपॉइंटमेंट लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। कोई भी व्यक्ति केवल दो मिनट में घर बैठे संबंधित डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकता है। आईए वीडियो के माध्यम से जानते हैं, कैसे घर से ओपीडी के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।
Take appointment online for consultation at @aiims_newdelhi
एम्स नई दिल्ली में आसानी से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले pic.twitter.com/2bKmfqEf2x
— AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) February 5, 2022
एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर यहां जाएं– click here