हल्द्वानी। पिथौरागढ़ जिले में चल रही भर्ती मे अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवक को पुलिस ने फिजिकल टेस्ट से दो दिन पहले ही फर्जी प्रमाणपत्रों के साथ धर दबोचा। आरोप है कि भर्ती में तय आयु पूरी होने के बावजूद युवक ने कागजों में अपनी उम्र कम करा डाली।
मुनस्यारी नामिक निवासी दीपक सिंह को पुलिस ने भर्ती ग्राउंड के पास पकड़ा। युवक के हाईस्कूल और अन्य प्रमाण पत्रों की जांच करने पर पुलिस को उससे हाईस्कूल की दो मार्कशीट मिली। युवक के पास दो-दो आधार कार्ड भी बरामद हुए। एक में जन्मतिथि 1मार्च 1999 व दूसरी में 1अगस्त 2003 दर्ज थी। सख्ती से पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए उसकी आयु निकल चुकी है। भर्ती होने के लिए उसने हाईस्कूल के फर्जी दस्तावेज बनाए। फिर उनसे ही नया आधार कार्ड भी बना लिया और अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।