भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज शाम खेला जाएगा। पहला मैच तीन रन से जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 बढ़त बना ली है। दूसरे मैच में टीम इंडिया वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेेेेगी। अगर भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी । आज तक के क्रिकेट के इतिहास में कोई भी टीम वनडे में किसी भी टीम के खिलाफ लगातार 12 सीरीज नहीं जीत पाई है। आखिरी बार 2006 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को हराया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज- शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जेडेन सिल्स।