नई दिल्ली। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से इस साल आयुर्वेद दिवस समारोह के तहत हर घर-हर दिन आयुर्वेद के तहत लघु वीडियो प्रतियोगिता शुरू की गई है। आयुर्वेद के प्रति देशवासियों को जागरूक करने के लिए उद्देश्य से यह प्रतियोगिता शुरू की गई है। इसमें प्रतिभागी शॉर्ट वीडियो बनाकर ₹75,000 तक जीत सकते हैं। प्रतियोगिता में 18 साल से ऊपर के सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं। प्रविष्टियां (इंट्री) जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्तूबर है।
इन विषय पर बनाने हैं वीडियो- ‘मेरे दिन में आयुर्वेद’, ‘मेरी रसोई में आयुर्वेद’, ‘मेरे बगीचे में आयुर्वेद’, ‘मेरे खेत में आयुर्वेद’ और ‘मेरे भोजन/आहार में आयुर्वेद।’
आयु: कामायने धर्मार्थ सुखसाधनम्
आयुर्वेदोपदेशेषु विधायी: परमादर:।।आयुर्वेद के प्रति देशवासियों को जागरूक करने हेतु शॉर्ट वीडियो बनाए और ₹75,000 तक की नकद राशि जीतें। प्रतियोगिता में भाग लेने एवं अधिक जानकारी के लिए देखें: https://t.co/A1LCjhNAjU pic.twitter.com/ii4wT748Je
— MyGovIndia (@mygovindia) October 1, 2022
ज्यादा जानकारी के लिए click here