नई दिल्ली। आज से आप सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा के चौके छक्कों का लुत्फ उठा सकेंगे क्योंकि 10 सितंबर से भारत में रोड सेफ्टी सीरीज़ शुरू हो रही है। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सुरेश रैना, जांटी रोड्स समेत कई देशों के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी दोबारा क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। 10 सितंबर को पहला मैच भारतीय लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंडस के बीच होगा। यह मैच शनिवार शाम साढ़े बात खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का फाइनल मैच एक अकतूबर को खेला जाएगा। रोड सेफ्टी सीरीज में कुल 23 मैच खेले जाएंगे।
रोड सेफ्टी सीरीज का शेड्यूल
10 सितंबर, 19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
11 सितंबर, 15:30: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
11 सितंबर, 19:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
12 सितंबर,19:30: न्यूजीलैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
13 सितंबर, 19:30: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स
14 सितंबर, 19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स
15 सितंबर, 19:30: बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
17 सितंबर, 15:30: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स
17 सितंबर, 19:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
18 सितंबर, 15:30: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
18 सितंबर, 19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
19 सितंबर, 19:30: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
21 सितंबर, 19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
22 सितंबर, 19:30: वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
23 सितंबर, 19:30: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
24 सितंबर, 19:30: इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड लीजेंड्स
25 सितंबर, 15:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स
26 सितंबर, 19:30: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्ट इंडीज लीजेंड्स
27 सितंबर, 15:30: श्रीलंका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स
27,सितंबर, 19:30: इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
सेमीफाइनल 1 – 28 सितंबर, 19:30: TBD Vs TBD,
सेमीफाइनल 2 – 29 सितंबर, 19:30: TBD Vs TBD
फाइनल – 1 अक्टूबर, 19:30: TBD Vs TBD