हल्द्वानी। रामनगर से चार दिन पहले गायब हुए व्यापारी का शव यूपी के मुरादाबाद से बरामद हुआ है। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रामनगर पुलिस व्यापारी का शव लेने मुरादाबाद रवाना हो गई है। बता दें कि परिजनों ने व्यापारी के अपहरण की आशंका जताई थी। घटना के बाद पुलिस ने रामनगर के अलावा आसपास के स्थानों में भी व्यापारी की खोजबीन में काफी पसीना बहाया था।
नंदा लाइन, रामनगर निवासी जुबेर सिद्दिकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनका भाई सुहैल सिद्दिकी पुत्र नासिर सिद्दिकी चोरपानी स्थित अपनी दुकान से घर नहीं पहुंचा है। उसने पीली रंग की टीशर्ट और लोवर पहन रखी है। घटना के बाद से सोहेल के परिजन काफी परेशान थे। वह भी बेटे की खोजबीन में लगे हुए थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रामनगर पुलिस भी व्यापारी की खोजबीन में जुटी हुई थी। इस बीच शुक्रवार को मुरादाबाद से आई सूचना ने परिजनों को तोड़ दिया। पुलिस को पता चला कि व्यापारी का शव मुरादाबाद में गन्ने के खेत के पास पड़ा है। इसके बाद पुलिस शव को लेने के लिए तुरंत यूपी रवाना हो गई। पुलिस जल्दी घटना का खुलासा कर सकती है। मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को भी उठाया था। घटना के तार उन दोनों से जोड़कर देखे जा रहे हैं।